सारण, ईशुआपुर।
सारण जिले के ईशुआपुर थाना क्षेत्र के सधवारा बाजार से एक बार फिर दहेज हत्या जैसा संगीन मामला सामने आया है। 22 वर्षीय युवती कल्पना (काल्पनिक नाम) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतका की शादी दिसंबर 2024 में रोहित कुमार से हुई थी। शादी को महज छह से सात महीने ही हुए थे।
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तरैया थाना क्षेत्र के निवासी मृतका के भाई और चाचा का कहना है कि उसकी सास, ससुर और पति लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। उनका आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर कल्पना की गला दबाकर या फांसी लगाकर हत्या कर दी।

हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत का तरीका क्या था — हत्या या आत्महत्या। समाचार लिखे जाने तक मृतका का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।
मायके पक्ष के अनुसार, मृतका के अधिकांश परिवारजन दिल्ली में रहते हैं और उन्हें इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है, लेकिन वे अभी तक गांव नहीं पहुंच सके हैं।
