Sat. Jul 26th, 2025
सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर बाजार स्थित मानपुर गांव से एक बेहद ही मार्मिक और संदिग्ध घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान निशा देवी (उम्र लगभग 30वर्ष) के रूप में हुई है, जिनकी शादी वर्ष 2016 में मुकेश कुमार गुप्ता से हुई थी।

मुकेश हलवाई का कार्य करते हैं और दोनों के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं।
आज सुबह मायके वालों को सूचना मिली कि निशा की मौत पंखे से करंट लगने के कारण हो गई है। सूचना मिलते ही परिजन ससुराल पहुंचे, तो देखा कि पंखा महिला के ऊपर गिरा हुआ था।

मायके पक्ष को है गहरी शंका
निशा की परिजनों ने बताया कि मृतका का अपने ससुराल में देवर-भाभी से अक्सर विवाद होता था। ऐसे में परिवार को आशंका है कि यह महज दुर्घटना नहीं, बल्कि कोई सोची-समझी साजिश भी हो सकती है।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही दिघवारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।
मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने तकनीकी जांच और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बचे तीन मासूम बच्चे, मां की गोद अब सूनी
इस घटना ने जहां पूरे गांव को हिला कर रख दिया है, वहीं मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे अब पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। गांव के लोग भी इस हृदयविदारक घटना को लेकर स्तब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *