
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सरगट्टी थाना गरखा 17 वर्षीय अमित और उसका 13 वर्षीय चचेरा भाई अपने खेत में पानी पटाने के लिए गए थे। खेत में बिजली का एक खंभा पड़ा हुआ था, जिससे गुजरते समय दोनों किशोर अनजाने में बिजली के तार के संपर्क में आ गए। इस दौरान तेज करंट लगने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सदर अस्पताल छपरा भेजा। घायल किशोर का इलाज जारी है, जबकि मृतक अमित का पोस्टमार्टम समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाया था।

मृतक के चाचा भावुक स्वर में कहते हैं —
“अगर हमारे खेत में से बिजली की लाइन नहीं गुजरती तो आज हमारा बच्चा जिंदा होता। हम बर्बाद हो गए… जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हमने खो दी है।
गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बिजली विभाग से सवाल किया है कि खुले तार और खंभों की सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए गए हैं?
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, और बिजली विभाग से भी पूछताछ की जा रही है।