आप छपरा शहर का नजारा देख सकते हैं कैसे लोग अलाव जलाकर बैठे हुए हैं । आसमान में बादल छाए हुए हैं और सड़के वीरान है, बिहार में हाल के दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा हैं , आज की बात करें तो छपरा में दोपहर का तापमान 14 डिग्री है और रात में अनुमानित 8 या 9 डिग्री रहने की संभावना है यही हाल पूरे राज्य में कमोबेश है मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवाओं के प्रभाव से ठंड में वृद्धि हो सकती है ; वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में तमाम निवासियों को सलाह है कि ठंड और ठिठुरन से बचने के लिए उचित तैयारी करें और जरूरी होने पर गर्म कपड़ों के साथ बाहर निकले |