छपरा के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी ने सभी वार्ड पार्षद के साथ तीसरी आम सभा की बैठक बुलाई थी,
गौरतलब है कि पहले भी दो बार सभी वार्ड पार्षदो के साथ आमसभा बुलाया था पर विभिन्न मुद्दों पर बहुत सारे वार्ड पार्षद मेयर से असहमत होकर आम सभा से वाकआउट हो गए थे , पर इस बार छपरा मेयर सबको मनाने में कामयाब हुए तथा ध्वनि मत से 407 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित कराया।
Full Watch vidio Please subscribe : ebihardigitalnews at socialmedia Like -youtube.