Mon. Oct 13th, 2025

छपरा शहर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

घटना छपरा शहर के गोपेश्वर नगर स्थित वैदेही आरोग्य सदन की है। मृतका की पहचान 46 वर्षीय शायदा खातून, पत्नी इमाम हसन, निवासी शीतलपुर बरेजा, दाउदपुर के रूप में की गई है।

परिजनों के अनुसार, शायदा खातून को गॉलब्लाडर ऑपरेशन के लिए दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें लगातार ब्लड चढ़ाया जा रहा था। 30 जून की सुबह उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही उनकी स्थिति बिगड़ने लगी।

परिजनों का आरोप है कि जब उनकी तबीयत गंभीर होने लगी, तो मौजूद डॉक्टर बी एन सिंह ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन परिजन दावा कर रहे हैं कि तब तक शायदा खातून की मौत हो चुकी थी। इसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

परिजनों के हंगामे के बीच अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ क्लिनिक छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस और भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार वालों ने संबंधित चिकित्सक और अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध लापरवाही की शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर हेतु आवेदन सौंपा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *