छपरा शहर के भिखारी ठाकुर चौक स्थित शिव भवानी HP गैस एजेंसी में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 लाख 47 हजार 874 रुपये की लूट को अंजाम दिया। यह एजेंसी पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र अभिलेश सिंह की बताई जा रही है, जिससे जिले में सनसनी फैल गई है।
तीन अपराधी अपाचे बाइक से गोदाम पहुंचे और पिस्तौल के बल पर कैश कलेक्शन लूटकर फरार हो गए। घटना के समय गैस सिलेंडरों का वितरण चल रहा था।

सूचना पर एसएसपी डॉ. कुमार आशीष, एएसपी राज किशोर सिंह और नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोदाम के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। जांच में पता चला है कि अपराधी सुबह से ही रेकी कर रहे थे और भीड़ कम होते ही वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।