बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई छपरा पूर्व में सेवा निवृत तथा सेवा निवृत होने वाले दफादार चौकीदारों के आश्रितों की बहाली एवं प्रमंडल स्तरीय समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संत सिंह जिला अध्यक्ष रविंद्र माझी ने संयुक्त रूप से किया।

धारणा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संत सिंह ने पूर्व की भाती दफादार चौकीदारों के आश्रितों को बहाल करने की मांग किया।
डॉ संत सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा दफादार चौकीदारों को दिए जाने वाले सुविधा को जिला में लागू नहीं किया जा रहा है सभी कर्मचारी को समय पर A.C.P /M.A.C.P का लाभ मिल जाता है।
35 वर्ष बाद भी छपरा प्रमंडल के अधिकांश दफादार चौकीदारो को A.C.P/M.A.C.P का लाभ नहीं मिल पाया है।
दफादार तथा वरीय दफादार के रिक्त पद को प्रोन्नति द्वारा भरे जाने का प्रावधान है प्रमंडल के किसी भी जिला में इसका लाभ नहीं मिला है।
अपने संबोधन में श्री रविंद्र मांझी ने आह्वान किया कि 24 मार्च 2025 को पटना में आयोजित प्रदर्शन तथा 25 मार्च 2025 से जेल भरो अभियान में छपरा जिला के दफादार चौकीदार बढ़ चढ़कर भाग लेगी।
धरना का श्री ओम प्रकाश माझी,श्री उमेश राय ,ओमप्रकाश मांझी राम सिंगर माझी की सभी छपरा जिलों श्री सुरेश माझी
श्री दिलीप राम श्री दिलशाद आलम ओमप्रकाश यादव नवल किशोर यादव दीनानाथ माली सभी गोपालगंज जिला श्री रौशन पांडे श्री संतोष कुमार सभी सिवान जिला इत्यादि ने संबोधित किया है।
