छपरा। अब छपरा वाले बस का इंतज़ार किसी पुराने टीन-टप्पर वाले अड्डे पर नहीं करेंगे। जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जयमित्रा देवी ने कर दिया है 19.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक बस स्टैंड का शिलान्यास। जगह है — करिंगा पंचायत का रतनपुरा मौजा, और ज़मीन है — पूरे 5 एकड़ की।

यह कोई मामूली बस अड्डा नहीं, बल्कि विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। यहां से अंतर्राज्यीय और अंतरजिला बसें चलेंगी, मतलब छपरा से पटना हो या गोरखपुर, या फिर बनारस — सीधा कनेक्शन।

अब थोड़ा भूगोल समझ लीजिए — स्टेशन का दूसरा भाग, जहां बिन टोलिया का रास्ता निकलता है, वहां पहले ही नया स्टेशन
बन चुका है। इस बस स्टैंड के बन जाने से छपरा का यह इलाका विकास का हॉटस्पॉट बनने जा रहा है। एक तरफ निबंधन कार्यालय, दूसरी तरफ महिला आईटीआई, और बीच में बस टर्मिनल।
जो गांव-गांव से लोग शहर आते हैं, उनके लिए यह वरदान साबित होगा। टिकट खिड़की से लेकर आरामगाह तक — सब कुछ यहां मिलेगा। बस, अब इंतज़ार है तो बस काम पूरा होने का, फिर छपरा के लोग भी कहेंगे — “अब बस स्टैंड भी हमारा इंटरनेशनल लेवल का है।”



