
छपरा शहर में व्यवसायी को दुकान से खींचकर राॅड से मार कर किया जख्मी; प्राथमिकी में गल्ला से रुपया निकाल ले भागने का आरोप!
नगर थाना अन्तर्गत नगरपालिका चौक समीप गंगा गोपाल काम्प्लेक्स मे उक्त व्यवसायी को मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया गया । जिसके बाद व्यवसायी को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है , जख्मी व्यवसायी तेलपा निवासी प्रोफेसर ललन प्रसाद यादव के पुत्र अजीत कुमार यादव बताए गए हैं; वे अपना महावीर ऑटोमोबाइल के नाम से अपना दुकान चलाते हैं। नामजद प्राथमिकी में पीड़ित ने नगर पालिका चौक स्थित सीके ड्रग एजेंसी संचालक राकेश सहाय के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
chapra saran bihar