मसरख (सारण), 21 जून 2025 – बिहार के सारण जिले में अपराधियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला। मसरख थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में स्थित साइबर कैफे सह सीएसपी (Customer Service Point) पर दो अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला कर ₹60,000 की नकदी लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने गोली भी चलाई जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 11 बजे दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल से लखनपुर गांव स्थित एक साइबर कैफे सह CSP पर पहुंचे। दुकान में घुसते ही उन्होंने पिस्टल तान दी और दुकानदार को धमकाया। विरोध करने पर एक राउंड फायरिंग की और फिर गल्ले से ₹60,000 नकद लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है। आसपास के गांवों में नाका बंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि “अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।”
