Sun. Oct 12th, 2025

छपरा। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के ग्राम डीह छपिया में शनिवार को, जब देशभर में भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा था, एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने अचानक चाकू से हमला कर आठ लोगों को घायल कर दिया।

घायलों को परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया, जहाँ से दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर किया गया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़कर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान बिट्टू तिवारी, निवासी मशरख थाना क्षेत्र, के रूप में की और उसे इलाज के लिए पीएचसी, तरैया में भर्ती कराया। बाद में उसे सदर अस्पताल, छपरा रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को मामले की सभी पहलुओं की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

घायलों में तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी लालबाबू गिरी की 52 वर्षीय पत्नी अनिता गिरि, भगवान गिरि का 17 वर्षीय पुत्र सोनू गिरि और सच्चिदानंद गिरि की 45 वर्षीय पत्नी उमा कुंवर, सिगन महंतों की 65 वर्षीय पत्नी सवरिया देवी, विकास महंतों की 25 वर्षीय पत्नी नेहा देवी और इसुआपुर थाना क्षेत्र सहवा गांव निवासी पंकज महंतों की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी हैं।

त्योहार के दिन घटी इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें तथा किसी भी समस्या के समाधान के लिए नजदीकी थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन – 9031036406 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *