रोटरी सारण का 21वां पदस्थापना समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में जन्नत विवाह भवन में सम्पन्न हुआ। समाज सेवा को समर्पित इस संस्था ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब बात जरूरतमंदों की मदद की हो, तो रोटरी क्लब के सदस्य सदैव सबसे आगे रहते हैं।
इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि PDG संजीव ठाकुर (मुजफ्फरपुर) उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया।
नवगठित कार्यकारिणी (वर्ष 2025-26):

अध्यक्ष: महेश कुमार गुप्ता
सचिव: डॉ. आशुतोष कुमार दीपक
कोषाध्यक्ष: मनोज कुमार भोला
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, राजेश फैशन, अजय गुप्ता, राकेश जी, अमित जी, राजू जायसवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, चंद्रकांत द्विवेदी, सोहन जी, तथा सभी पूर्व अध्यक्ष और सदस्यगण उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख रोटेरियन में शामिल रहे:
दीपक जी, मनोज जी, रमेश जी, अजय ब्याहुत, रविराज वासुकी, अशोक जी, अजय प्रसाद, उदय जी, अनिल जी, अनिल जायसवाल और अन्य रोटरी सदस्य जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।
रोटरी क्लब छपरा द्वारा वर्तमान किए गए सामाजिक कार्य:

- शिशु पार्क के सामने प्याऊ की स्थापना
- टीवीएस शोरूम (साढ़ा ढ़ाला) के पास ट्रैफिक केबिन निर्माण
- मेधावी व जरूरतमंद छात्रा को साइकिल वितरण
विशेष रूप से, राजनंदिनी कुमारी, जिनके पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश शाह थे और जो बिचला तेलपा की निवासी हैं, को रोटरी क्लब द्वारा एक साइकिल प्रदान की गई। यह बच्ची न केवल पढ़ाई में अव्वल है, बल्कि खेलों में जिले का नाम रोशन कर रही है। इसके साथ ही वह स्वयं छोटे बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दे रही है।
रोटेरियन रमाकांत जी (आर.एन. मेडिकल, भगवान बाजार) ने इस बच्ची को प्रतिमाह ₹1000 स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। उनका यह योगदान पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।

छपरा के सभी रोटेरियन अपने कर्तव्यों को समझते हैं। कभी रक्तदान के माध्यम से, तो कभी जरूरतमंदों की सहायता कर, वे समाज सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं। रोटरी क्लब सारण समाज के हर वर्ग के बीच अपनी पहचान एक विचारशील और जिम्मेदार संगठन के रूप में बना चुका है।
eBiharDigitalNews.com की ओर से छपरा के सभी रोटेरियन सदस्यों को तहे दिल से सलाम और धन्यवाद।
रिपोर्ट: News Analyst संजीव मिश्रा