Sun. Oct 12th, 2025

हिमाचल प्रदेश के एडीजी (ADG) पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने के बाद जयप्रकाश सिंह ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है। सारण के इस लाल ने जनसुराज का दामन थाम लिया है। अब वे अपने गृह ज़िला सारण को ही अपनी कर्मभूमि बनाने जा रहे हैं।

क्या विधानसभा चुनाव में बन सकते हैं ‘किंगमेकर’?
जयप्रकाश सिंह के सक्रिय राजनीति में उतरने से जनसुराज पार्टी को बड़ी मजबूती मिल सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मज़बूत दावेदार के रूप में उभर सकते हैं।

कौन हैं जयप्रकाश सिंह?
सारण के मूल निवासी
हिमाचल प्रदेश के ADG पद से VRS
प्रशासनिक अनुभव के साथ ज़मीनी समझ
अब “जन सेवा” को प्राथमिकता
आने वाले चुनाव में रख सकते हैं बड़ा प्रभाव!
जयप्रकाश सिंह जैसे अफसर का राजनीति में आना निश्चित ही कई समीकरण बदल सकता है, खासकर सारण और आसपास की विधानसभा सीटों पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *