ebihardigitalnews- सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत कण॔पुरा गांव मे दो पक्ष आपस में आपसी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए और पथराव के साथ धारदार हथियार से घायल कर दिये । हालांकि पुलिस तुरंत पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत मे ली। साथ ही साथ बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया।