सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के कैतुकानंदन गांव में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। गांव की संगीता देवी (40 वर्ष) की मौत खेत में भरे गहरे गड्ढे में डूबने से हो गई।

बताया जा रहा है कि संगीता देवी अपने 8 वर्षीय बच्चे के साथ घर से निकली थीं। घर के बगल के खेत में बाढ़ का पानी जमा था और गहरा गड्ढा बन गया था। किसी काम से वहां पहुंचीं संगीता देवी अचानक फिसलकर गहरे पानी में समा गईं।

मासूम बच्चा रोता-बिलखता घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन दौड़ते हुए पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से संगीता देवी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मकेर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका का पति पहले से ही विकलांग है और मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। अब मासूम बच्चा पूरी तरह से अनाथ हो गया है।

गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई यही कह रहा है कि किस्मत ने मासूम से मां का साया और पिता की मजबूती दोनों छीन ली।





