छपरा (दिघवारा):
सावन में रुद्राभिषेक के बाद गंगा में पूजा सामग्री का विसर्जन करने गए एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर गांव की है, जिसने पूरे गांव ही नहीं, बल्कि पूरे जिले को गमगीन कर दिया है।

घटना के अनुसार, त्रिपुरारी प्रसाद के घर सावन की पूजा के बाद रुद्राभिषेक सम्पन्न किया गया था। इसके बाद उनके परिजन असीम (30 वर्ष), गोलू (25 वर्ष) और अभिषेक (18 वर्ष) गंगा नदी में पूजा सामग्री विसर्जन करने गए।
गांववालों और परिजनों के अनुसार, गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है। जैसे ही असीम पानी में गए, वह तेज बहाव में डूबने लगे। उन्हें बचाने के प्रयास में गोलू और अभिषेक भी नदी में उतर गए, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों की जलधारा में बहकर मौत हो गई।

तीनों मृतक—मामा, भगीना और बहनोई—एक ही परिवार से थे। यह घटना उस घर में घटी जहां अभी कुछ ही देर पहले भगवान शिव की पूजा-अर्चना हो रही थी। पूजा का वह घर अब मातम में बदल चुका है।
शव बरामदगी में एनडीआरएफ की टीम लगी कई घंटे:
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को नदी से निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

गांव में पसरा मातम:
इस हादसे से पूरे चकनूर गांव में शोक की लहर है। तीन युवाओं की एक साथ मौत से हर आंख नम है और हर चेहरा ग़मगीन।