माझी: कोहरा बाजार- नसिरा स्थित सीएसपी संचालक व चमरहिया गांव के निवासी अंकित कुमार शर्मा के साथ शनिवार को कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है । पीड़ित ने दाउदपुर थाने में एक आवेदन दिया है जिसमें करैलिया एवं बेलदारी के एक-एक युवक को नामजद समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है आवेदन में अंकित कुमार शर्मा ने कहा है कि मैं अपने सीएसपी सह दवा दुकान पर मौजूद था तभी 5 की संख्या में पहुंचे लोगों ने दुकान से बाहर निकालने के लिए कहा!