भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सिवान के जसौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इसको लेकर छपरा और आसपास के क्षेत्रों में तैयारियां जोरों पर हैं।

छपरा के हथुआ मार्केट में आमंत्रण कार्ड वितरण के दौरान कई बड़े नेता मौजूद रहे — जिनमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, संतोष पाठक छपरा सीवान गोपालगंज जिला प्रभारी, धनंजय गिरी, धर्मेंद्र शाह वैश्य प्रभारी , वरुण प्रकाश सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।

इस अवसर पर संजय मयूख ने क्या कहा, चलिए सुनते हैं उनकी खास बातचीत, सीधी हथुआ मार्केट, छपरा से।”
