छपरा:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने समाहरणालय परिसर में ‘Wall of Democracy’ का उद्घाटन किया।
यह पहल चुनाव आयोग के SVEEP अभियान के तहत की गई है, जो मतदाताओं को नाम जोड़ने, फॉर्म भरने, और चुनावी जानकारी प्राप्त करने में सहायता करेगा।

उद्घाटन के दौरान श्री समीर ने स्वयं QR कोड स्कैन कर इसकी कार्यप्रणाली को परखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुविधा सभी अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर भी उपलब्ध होनी चाहिए।

यह दीवार लोकतंत्र को मजबूत बनाने और हर योग्य व्यक्ति को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।