छपरा: लगातार हो रही बारिश के चलते गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच दरियापुर अंचल के बारवे पंचायत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ललिता देवी, पति उमेश राय की गंडक नदी में डूबने से मौत की आशंका हैं!
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने SDRF टीम को अलर्ट किया है। मौके पर पहुंची SDRF की टीम तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक ललिता देवी का कोई सुराग नहीं मिला है।

जिला: सारण (छपरा)
पंचायत: बारवे
अंचल: दरियापुर
डूबी महिला का नाम: ललिता देवी
पति का नाम: उमेश राय
