Mon. Oct 13th, 2025

बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई छपरा अपनी मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त छपरा के समक्ष नगर पालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व श्री दीनानाथ मांझी प्रमंडलीय अध्यक्ष छपरा तथा श्री रविंद्र कुमार पासवान जिला अध्यक्ष छपरा ने संयुक्त रूप से किया।

धरना को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष श्री नेता जहां उर्फ जीतू सिंह ने सरकार से मांग किया की सेवा निवृत तथा सेवा निवृत होने वाले दफादार चौकीदार के आश्रितों की बहाली करने का आदेश जारी करें।
धरना को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष श्री राम विलास पासवान ने कहा कि दफादार – चौकीदार अपराधियों के बीच रहता है जहां अपराधी का घर है वही गांव में चौकीदार का घर रहता है दफादार – चौकीदार अपराधियों का आँख का कांटा बना रहता है हमारे दफादार चौकीदार करीब 50 शराब माफियो द्वारा हत्या कर दिया गया। दफादार – चौकीदार को पाशान आये, मोगल आये ,अंग्रेज आये , तथा आजादी के बाद भी पुस्तैनी नौकरी बरकरार रखा था कि अपराधियों में खौफ बना रहे कि आगे उसका आश्रित बहाल होगा तो मुझे नहीं छोड़ेगा।

अपने संबोधन श्री पासवान ने मांग किया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजकुमार गुप्ता बनाम बिहार सरकार में कोर्ट बंद कर दिया था लेकिन नियमावली 2014 में कोर्ट आदेश का दर किनार करते हुए पत्रांक- 1896 दिनांक- 05.03.2014 के चौकीदार के आश्रितों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के आधार पर बहाली करने का आदेश जारी किया।
हमारी माँग है कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा में विशेष अध्यादेश लाकर बिहार विधानसभा में पास कराकर सेवा निवृत तथा सेवानिवृत होने वाले दफादार चौकीदार के आश्रितों को बहाली करने का आदेश जारी करें। अन्यथा आगामी विधानसभा में इस सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फेंक देंगे। साथ-साथ 21 जुलाई 2025 से होने वाली गर्दनीबाग पटना में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पटना पहुंचे।
धरना को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष तिरहुत श्री महेश राय ने आयुक्त से खेद के साथ माँग किया कि 35 वर्ष सेवा बीत जाने के बाद ACP/MACP का लाभ नहीं मिला जबकि नियमत: 10 -10 वर्ष पर ACP/ MACP का लाभ मिलने का प्रावधान है आयुक्त महोदय ACP/MACP का लाभ देने का निर्देश सभी जिला अधिकारी को देंगे।

धरना को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष सारण (छपरा) श्री दीनानाथ माँझी ने माँग कीया दफादार – चौकीदारों को समय से वर्दी भत्ता एवं वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है जो एक अपराध की श्रेणी को दर्शाता है। दफादार – चौकीदारों का उपस्थिती विवरणी थानाध्यक्षों के द्वारा प्रत्येक माह 21 तारीख तक नहीं भेजी जाती है।
जबकि पुलिस को प्रत्येक माह पहली तारीख को भुगतान हो जाती है दफादार चौकीदार भी पुलिस के साथ 24 घंटा साथ ड्यूटी करती है।
धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष छपरा श्री रविंद्र माँझी ने आयुक्त छपरा से माँग किया सभी कर्मी का माह जनवरी या जुलाई में वेतन वृद्धि जोड़कर वेतन भुगतान किया जाता है लेकिन अभी तक जुलाई 2024 में लगने वाली वेतन वृद्धि नहीं लगी है। अविलंब माह जुलाई 2025 में वेतन वृद्धि जोड़ा जाये तथा 2024 का बकाया भुगतान किया जाये।
धरना को उनके अलावे ,राजेश यादव जिला मंत्री गोपालगंज, ऋषिदेव शुक्ल, दिलशाद आलम, संजू देवी, वकील मियाँ ,कृष्णा माँझी ,चंदेश्वर माँझी ,सुदामा राजभर, संतोष राम, भूषण पांडे, नवल किशोर यादव, अरुण राय, सुभान कुमार यादव, नजीर खान, राम ध्यान यादव, मोतीलाल राम ,सुरेश माझी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *