आज तड़के मेकर बाईपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और पिता भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गए
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के मोहम्मदपुर मुबारकपुर गांव निवासी मोहम्मद नेमतुल्लाह कुरैशी अपने पिता शमशाद कुरैशी के साथ अपने साढ़ू से मिलने के लिए मेकर आए थे।

उसी दौरान वे बाईपास के पास अपनी स्प्लेंडर बाइक के साथ खड़े थे, साथ में नेमतुल्लाह का खरेरा भाई भी मौजूद था। तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में नेमतुल्लाह कुरैशी (उम्र 17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत पीएमसीएच रेफर किया गया है। पिता शमशाद कुरैशी को भी चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

सवाल उठता है — कब थमेगा ये सड़क पर बहता खून?
कभी टूटी-फूटी सड़कों का बहाना, कभी विकास के नाम पर छह लेन की चमचमाती सड़कें – लेकिन आम आदमी की सुरक्षा का क्या?
हर घर में एक बाइक है, हर युवक दोपहिया का सहारा लेता है — पर सरकार की योजना में क्या बाइक सवारों की ज़िंदगी के लिए कोई जगह नहीं है?
अब तो यह सवाल जनता पूछ रही है:
6 लेन सड़क हो या 8 लेन, आम आदमी की सुरक्षा का लेन कब बनेगा?