छपरा/फिरोजपुर/रसूलपुर/भेल्दी:
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर रसूलपुर गांव से एक बेहद ही दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। महज 21 साल की प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सवाल उठता है—क्या यह आत्महत्या थी या एक सोची-समझी साजिश?

बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना घटी, प्रिया सजी-संवरी थी। उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी, मानो वह किसी खास मौके की तैयारी में हो। लेकिन उसी शाम उसकी लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली। ये दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद पड़ोसी प्रमोद कुमार ने बताया कि उसके पति का नाम बंटी कुमार सिंह था और जब शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तब न तो प्रिया के ससुराल वाले वहां थे और न ही मायके पक्ष का कोई सदस्य। एक ऐसी लड़की, जिसकी जिंदगी अभी शुरू ही हुई थी, उसकी लाश के साथ केवल कानून के लोग और एक पड़ोसी खड़े थे।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। क्या यह आत्महत्या थी या दहेज की मांग में किसी ने उसकी खुशियों की बलि चढ़ा दी? यह आने वाली जांच में स्पष्ट हो सकेगा।