छपरा से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नूर नगर गांव में 51 वर्षीय महिला उमा देवी पति वीरेंद्र राय की करंट लगने से मौत हो गई।

गांववालों के अनुसार, महिला खेत में बकरी भगा रही थी। बारिश के कारण खेत में फिसलन हो गई थी। बकरियों को भगाने के दौरान उनका पैर अचानक पास के एक बिजली पोल के झूलते हुए तार से छू गया, जिससे उन्हें जबरदस्त करंट लगा।

परिवार वाले उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव के लोग बिजली विभाग को दोषी मान रहे हैं, वहीं प्रशासन का कहना है कि पुलिस जांच करेगी। सवाल यह है कि— क्या यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना थी या बिजली विभाग की लापरवाही?

एक मौत पूरे परिवार को हमेशा के लिए अंधेरे में छोड़ गई है..