छपरा ज़िले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।
रवि कुमार चौधरी, पिता पुनपुन चौधरी पता सेंगर टोला उम्र लगभग 30 वर्ष, जो एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे, रोज़ की तरह ड्यूटी पर निकले थे। अपने बच्चों को प्यार से यह कहकर गए थे – “आज जल्दी लौट आऊंगा”, लेकिन किसे पता था कि यह आखिरी विदाई होगी।

बारिश का मौसम था, रवि एकमा थाना क्षेत्र से होकर अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

रवि कुमार अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पीछे छोटे-छोटे बच्चे और बेसहारा पत्नी को छोड़ गए हैं, जिनका भविष्य अब अनिश्चितता के अंधेरे में डूब गया है।

यह खबर परिजनों से बातचीत पर आधारित है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हम सभी से अपील है – सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें। एक छोटी सी लापरवाही किसी परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ सकती है।
