छपरा।
सत्संग सुनने आए लाल बाबूराम (उम्र 55 वर्ष, गांव पिपराही थाना अमनौर) की सड़क हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, वे सत्संग कार्यक्रम के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे एक टेंपो से गरखा बाईपास के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।

टेंपो में यात्रियों की लिमिट से ज्यादा भीड़ थी और लाल बाबूराम ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठे थे। अचानक तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक बगल से गुजरी और उन्हें चपेट में ले लिया। वे धड़ाम से सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलावस्था में उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से पटना रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी परिजन शशि भूषण ने दी।
लाल बाबूराम अपने पीछे तीन बेटा और तीन बेटी छोड़ गए हैं। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई करेगी।


