जमुना पोखरा के गहरे पानी में समा गई एक युवा ज़िंदगी, पंडित रमेश तिवारी “लंबू बाबा” के सुपुत्र धनंजय की डूबकर मौत
छपरा शहर के बाजार समिति निवासी पंडित रमेश तिवारी उर्फ लंबू बाबा का बड़ा बेटा, 18 वर्षीय धनंजय कुमार, शनिवार को नहाने के लिए चनचौड़ा स्थित जमुना पोखरा गया था।

नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई।

मौजूद लोगों ने पूरी कोशिश कर उसे बाहर निकाला और आनन-फानन में सदर अस्पताल, छपरा ले जाया गया।
लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम होना बाकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

एक मां का दुलारा, पिता की उम्मीद और परिवार का सहारा, गहरे पानी की आगोश में हमेशा के लिए खो गया।
पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।







