सर्वसम्मति से विद्यासागर विद्यार्थी जी को प्रधान चुना गया, वहीं अखिलेश कुमार आर्य जी मंत्री बनाए गए और बिहारी लाल आर्य जी को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

बैठक में पटना से मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य लोग पधारे।
वहीं छपरा के स्थानीय नेता वीरेंद्र शाह मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि – “आर्य समाज ने हमेशा समाज को जागरूक और शिक्षित करने का काम किया है। आज जो नई कमेटी बनी है, उससे समाज के विकास को नई दिशा मिलेगी।”

इस बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आर्य समाज अपने कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाएगी और समाज के बीच लगातार प्रसार-प्रचार कर उत्थान का प्रयास करेगी।

आर्य समाज के नए पदाधिकारियों के चयन के साथ ही लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया।




