सारण जिला के TOP-10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात सिद्धार्थ पाण्डेय को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया।
लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी कई मामलों में वांछित था। पुलिस की सटीक रणनीति और लगातार निगरानी ने इसे शिकंजे में ला दिया।

वहीं दूसरी ओर, कोपा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में 780.30 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।
इस दौरान 2 चारपहिया वाहन जब्त किए गए और 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष (IPS) के नेतृत्व में चल रहे अभियान का यह नतीजा है —
- एक तरफ अपराधियों पर नकेल, दूसरी तरफ शराब कारोबार पर सर्जिकल स्ट्राइक!
संदेश साफ है —
“सारण में कानून से बड़ा कोई नहीं!”



