“हम बाबू वीर कुंवर सिंह की तरह लड़ेंगे और सत्ता में बैठे सभी को उखाड़ फेंकेंगे। अभी तो असली पटाखा बाकी है, हाईकोर्ट में PIL दर्ज कर चुके हैं।”
उन्होंने विधायकों और अफसरों पर भी जमकर वार किया —

“बिहार के विधायक अपना पावर नहीं जानते, अफसर उन्हें चाय-पकौड़ी खिलाकर भेज देते हैं। अब उन्हें सिखाएंगे कानून का राज क्या होता है।”
Y. B. Giri, प्रशांत किशोर के बाद जन सुराज में नंबर 2 नेता माने जाते हैं और

114 मांझी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
उन्होंने रणधीर सिंह और सत्येंद्र यादव पर तंज कसते हुए कहा —
“मांझी की जनता अब उन्हें मौका नहीं देगी।”

पूरा इंटरव्यू सुनिए — जहां उन्होंने बिहार की राजनीति पर कई बड़े खुलासे किए।



