Mon. Dec 23rd, 2024

भाकपा माले कि “बदलो बिहार न्याय सम्मेलन” सारण जोन की यह यात्रा भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सभागार छपरा पहुंचा।
27 अक्टुबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में होगा न्याय सम्मेलन
सम्बोधित करेगे राष्ट्रीय महासचिव भाकपा माले
यह यात्रा 16 अक्टुबर को गोपालगंज जिला के कटेया बाजार से शुरू होकर आज 23 अक्टूबर को छपरा पहुँचा
इस यात्रा कि समाप्ति 27 अक्टुबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मे समाप्त होगा जिसको माले के राष्ट्रीय महासचिव दिपान्कर भट्टाचार्य सम्बोधित करेगे उक्त बाते भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व दरौली के विधायक सत्यदेव राम ने सारण के भिखारी प्रेक्षागृह सभागार में बदलो बिहार न्याय यात्रा को सम्बोधित करते हुए कही। यात्रा को सम्बोधित करते हुए जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि नितीश सरकार अगर 72000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र नही बनाते है तो आने वाले चुनाव सत्ता से उखाड़ फेके , सभा को सम्बोधित करते हुए सिवान जिला के लोक प्रिय नेता अमरनाथ यादव ने कहा स्मार्ट मीटर गरीबो को खून चूसने वाला मीटर है जनता ने विरोध किया तो सरकार पीछे हटी इसको हटाने के लिए और बड़ी एकता कि जरूरत है, न्याय सम्मेलन को गोपालगंज के जिला सचिव व छपरा के प्रभारी इंद्रजीत चौरसिया, सिवान के जिला सचिव हंसनाथ राम, राज्य कमिटी सदस्य रवींद्र सिंह, मुकेश कुशवाहा, ईनौस के राज्य अध्यक्ष जितेंद्र पास्वाँन, ऐपवा राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता, भोरे विधान सभा के पूर्व उम्मीदवार जितेंद्र पास्वाँन,किसान सभा के जिला अध्यक्ष जयनाथ यादव, खेत ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव शिवनाथ राम, ईनौस राज्य परिषद सदस्य जय शंकर पड़ित, आजात शत्रु, आईशा राज्य सह सचिव दिव्यं जी जिला अध्यक्ष कौशिक कुणाल इत्यादि ने सम्बोधित किया अध्यक्षता सारण के जिला सचिव सभा राय की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed