यह नजारा आप देख रहे हैं यह छपरा जयप्रकाश यूनिवर्सिटी का है, जहां छात्र संगठन कुलपति का अर्थी ले जाने का अभिनय कर ,रहे हैं साथ ही साथ सिर मूंडवा कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे। हैं ,छात्र बताते हैं कि छपरा, सिवान, गोपालगंज का यूनिवर्सिटी 3 साल का डिग्री 6 से 8 साल मे पूरा किया जाता है, जिसके चलते छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जा रहा है, नए कुलपति के आने के बाद छात्रों को भरोसा था कि उनका भविष्य सुधरेगा पर यह ना हो सका छात्र सीधे-सीधे आरोप लगा रहे हैं कि यूनिवर्सिटी घूसखोरी का अड्डा बनता जा रहा है, इस विरोध प्रदर्शन में शामिल जदयू छात्र संगठन विश्वविद्यालय छात्र संगठन एवं अन्य,