संभल मुरादाबाद (up) हिंसा
रविवार दिन संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे करने के लिए सर्वे की टीम जामा मस्जिद पहुंची थी कि बवाल हो गया I भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया और पुलिस टीम पर पथराव करने लगे l कई गाड़ियों में आग लगा दी गईं l जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठी चार्ज की तथा आंसू गैस भी छोड़े l इस हिंसा में पांच लोगों की मरने की खबर है l तथा कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए l हिंसक भीड़ इतनी उग्र हो गई की पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी l
पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है l तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया इस पथराव में पुलिस के आला अधिकारियों को भी चोट आई है। गंभीर रूप से एक हवलदार घायल है जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है l
संभल में बढ़ाई गई सुरक्षा। कर्फ्यू जैसे हालात l पुलिस ने कहा CCTV कैमरे से उपद्रवाइयों को चिन्हित किया जाएगा l तथा उनपे कड़ी कार्रवाई की जाएगी l