छपरा में सनसनी: मशहूर व्यवसायी दिवाकर प्रसाद गुप्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमला, झुलसे व्यवसायी, परिवार में जमीन विवाद की आशंका!

छपरा: शहर के मौना चौक स्थित पुरानी गुरहटी मोहल्ला सोमवार की अलसुबह उस वक्त दहल उठा जब छपरा के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी 69 वर्षीय दिवाकर प्रसाद गुप्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया। यह हमला तड़के सुबह 3 से 4 बजे के बीच का बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब मोहल्ले में आग की लपटें और धुआं देखा गया, तो पड़ोसियों ने शोर मचाकर दिवाकर प्रसाद को जगाया। बाहर निकलते ही उनके होश उड़ गए — घर का गेट जल रहा था, चारों तरफ धुआं और आग की लपटें थीं। आग बुझाने की कोशिश के दौरान तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे इलाका थर्रा उठा।
पड़ोसियों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक दिवाकर गुप्ता गंभीर रूप से झुलस चुके थे। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हमले के पीछे जमीन विवाद की आशंका
पुलिस को घटनास्थल से मिर्च पाउडर और एक भाला भी बरामद हुआ है, जिससे साफ है कि यह हमला पूर्व नियोजित और घातक इरादे से किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दिवाकर गुप्ता का अपने बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (दिल्ली निवासी) से जमीनी विवाद चल रहा था।
राजेंद्र गुप्ता के एक प्रतिनिधि को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो उनकी जमीन संबंधी गतिविधियों और दलाली का काम देखा करता था। नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है।