तिलकार का वो मुर्गी फार्म, जहां अंडे नहीं… अपराधी फूट रहे थे! लेकिन इधर प्रशासन भी कच्चा नहीं था… गुप्त सूचना मिली… और पुलिस ने दबिश दी…
एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव में मुर्गी फार्म पर चल रही थी साजिश की मीटिंग। सूचना मिली थी कि कुछ नामचीन अपराधी बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। SSP कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
टीम को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की – और फिर… गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच दो बदमाश घायल हुए।
मुन्ना मियां और
रंजीत सिंह को गोली लगी। तीन अन्य बदमाशों को जिंदा दबोचा गया।
उनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए। इन पर पहले से डेढ़ दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मुन्ना मियां और रंजीत सिंह पर कम से कम 3 संगीन केस पहले से दर्ज हैं।
बाकी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
SSP कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा:
“हर आरोपी का स्पीड ट्रायल होगा, और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।” Disclaimer यह खबर पुलिस सूत्रों और प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी पर आधारित है। मामले की जांच जारी है। कोई भी निष्कर्ष न्यायिक प्रक्रिया के बाद ही तय होगा।