..chapra का रहने वाला यह कलाकार खानदानी विरासत को आगे ले जा रहा है..पहली पीढ़ी से लेकर चौथी पीढ़ी तक के कलाकारों को कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका है…पंचजतन ने कई बड़े मंच जैसे मुख्यमंत्री का मंच हो या Tejashwi जी का मंच या Bihar की सबसे बरी folk गायिका शारदा सिन्हा हो सबसे के साथ साझा किया है…। आज हमारे साथ उन्होंने कजरी हो या रागभैरवी चाहे छठी माई का गीत हो या कोई फिल्मी गाना सभी पर शहनाई का धुन सुनाया ।
शहनाई को बजाना काफी कठिन माना जाता है, वही इस साज को बजाने वाले कलाकार काफी कम रह गए है., इस धुन के जनक भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को माना जाता है । यह साज आज के इस युग मे अपनी विरासत तलाश रहा है..आपको पंचजतन की शहनाई की धुन कैसी लगी..comment कर जरूर बताये….
saran #chapra #bihar #varanasi #patna #Siwan #News #sangeet #shahnai
Rajiv Pratap Rudy Ranjeet Kumar Singh Rjd Rastriye Janta Dal Yuvraj sudhir Singh fan club Ebihar Digitalnews Randhir Singh BJP Saran The Hindu Sanjeev Mishra Dainik Bhaskar Ebihar digitalnews Dainik Jagran Prashant Kishore Tejashwi Yadav Siwan News Nitish Kumar News18 Bihar JDU Saran Rjd Fans