Mon. Oct 13th, 2025

सुबह-सुबह का भयावह मंज़र: बनियापुर से आ रही बस छपरा के पास हाईवा से टकराई, कई घायल, कुछ की हालत गंभीर

छपरा | 30 जून 2025
आज सुबह छपरा शहर के पास करिंगा फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बनियापुर से आ रही एक यात्री बस, जो “रोहित मोहित” नाम से परिचित थी , यह गाड़ी सहाजीतपुर की बताई जा रही है अनियंत्रित होकर एक हाईवा ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि बस पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच हुआ। आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

कई की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

डॉक्टरों ने बताया कि यात्रियों में से तीन से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों में कुछ छात्र थे जो छपरा में पढ़ाई के लिए आ रहे थे, कुछ लोग कोर्ट-कचहरी के काम से आ रहे थे, और कुछ अपने घर लौट रहे थे।

घायलों की सूची इस प्रकार है

गंभीर हालत में PMCH रेफर
1)पूजा देवी धनगरहा बनियापुर
2) फुलझड़ी देवी पति राजदेव पांडे
3) राजदेव पांडे
गंभीर हालत में छपरा अस्पताल में इलाज
1) मुन्ना कुमार नवादा जलालपुर
2) मुमताज पिता ईद मोहम्मद
3) जतिन कुमार सिंह घर नूर नगर जलालपुर
4) संतोष कुमार गुदरी बाजार
5) पार्वती देवी
6) सुशील सिंह जलालपुर
7) पवन कुमार सिंह जलालपुर
8) सोनू कुमार मदारपुर मसरख
9) काजल कुमारी बेनऊत रसूलपुर
10) जयबुन निशा बनियापुर
11) सुधीर कुमार जलालपुर
12) हेमंत कुमार पांडे तेलपा
13) गोलू कुमार तेलछा जनता बाजार
कुछ अन्य व्यक्ति भी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *